दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को भारी पड़ यह गंदी लत, जानिए क्या बना इस ऐतिहासिक खिलाड़ी की मौत का कारण

नई दिल्ली । एजेंसी
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न हमारे बीच नहीं रहे. 52 वर्षीय शेन वार्न अपने थाईलैंड के विला में बेसुध पाए गए. उनको हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों के कई कोशिशों के बाद भी उनको नहीं बचाया जा सका. शेन वार्न ने शुक्रवार की सुबह अपना आखिरी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे चुके रॉड मार्शल के निधन पर शोक व्यक्त किया था. अब तक की रिपोर्ट्स में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
अत्याधिक धूम्रपान और शराब लत ः शेन वार्न की मृत्यु का कारण या फिर इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आने का एक कारण उनका अत्यधिक सिगरेट पीना और शराब पीना माना जा रहा है. शेन वॉर्न को कई बार ग्राउंड में धूम्रपान करते हुए देखा गया था.
क्रिकेट कैरियर
शेन वॉर्न ने अपने क्रिकेट कैरियर में 145 टेस्ट मैच खेले. इसमें, उन्होंने 708 विकेट लिए थे. इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा एक मैच के दौरान जब इन्होंने 128 रन देकर 12 विकेट लिया तो वहीं एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इन के ही नाम पर दर्ज है.
- शेन वॉर्न ने 1992 में सिडनी टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. उस वक्त शेन वॉर्न महज 23 साल के थे. उनका डेब्यु टेस्ट मैच भारत के खिलाफ था.
- वॉर्न को क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वार्न को 1994 के विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक में विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था.
- वार्न 1997 में विश्व में विजडन लीडिंग क्रिकेटर (नोशनल विजेता) थे.
- शेन वॉर्न को 2005 के विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक में वर्ष 2004 के लिए विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड नामित किया गया था.
- वर्ष 2007 में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 5-0 से एशेज श्रृंखला की जीत के अंत में इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े तीन अन्य खिलाड़ी- ग्लेन मैकग्राथ , डेमियन मार्टिन और जस्टिन लैंगर- ने भी उसी समय टेस्ट से संन्यास ले लिया, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग सहित कुछ ने इसे "एक युग का अंत" घोषित किया था.
- 2017 में क्रिकेटर्स अल्मनैक द्वारा किए गए एक फैन पोल में उन्हें पिछले 40 वर्षों में देश की सर्वश्रेष्ठ एशेज इलेवन में नामित किया गया था.